Our Story

Testimony

Patient Testimonials

Press Release

Press Release

Dr. Ram Ratan Banerji

About Us

होमियोपैथी चिकित्सा क्षेत्र के शिखर पुरूष, अनुशासन, समयबद्धता एवं कारूणिकता के लिए ख्याति लब्ध, अनेकानेक चिकित्सीय पत्रिकाओ हेतु लेखनकार्य पूर्वांचल की जनता के स्वास्थ्य चिंतन हेतु भोजपुरी भाषा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की बतकही करने में दक्ष, शहरी नागरिकों के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में, विभिन्न रोगों के प्रति टी0 वी0 चैनलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने वाले लोक सेवी, राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बहुआयामी व्यक्तित्व की श्रेष्ठता सिद्ध करने वाले डा0 राम रतन बनर्जी के जीवन पर एक नजर।
नाम : डा. राम रतन बनर्जी
पता : संतोष होमियो सेवाश्रम शिल्पी मेंसन 1-C, बेनीगंज रानिगोला गोरखपुर,
 उत्तर प्रदेश 273001.
 जन्म तिथि : 3 जून 1936
शिक्षा
1950 : हाई स्कूल ( राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, गोरखपुर ),
1952 : इण्टरमीडिएट ( सेण्ट एण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर ),
1954 : विज्ञान स्नातक ( बी0 एस-सी0 ),
1959 : दी कलकत्ता होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल अपर सर्कुलर रोड, कलकत्ता से गोल्ड मेडेलिस्ट।
1975 : दी होमियो इन्स्टीट्यूट आफ मेडिसिन न्यूयार्क से द डाक्टरेट आफ होमियोपैथिक सांइस में डिग्री।
 स्पोर्ट - हाकी और फुटबाल के शौकीन।
1946 से 1950 : स्काउट कैडेट
1951 से 1954 : सेण्ट एण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की हाकी ए टीम के कप्तान।
1951 से 1954 : एन0 सी0 सी0 अण्डर आफीसर कलकत्ता होमियोपैथी मेडिकल कालेज में वयक्तिगत स्पोर्टस स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘‘वेस्ट स्पोर्टस मैन‘‘ का सम्मान ‘‘आदरणीय मिहीर सेन‘‘ द्वारा। हाकी और फुटबाल के अन्तर विश्वविद्यालयी खिलाडी।
सांस्कृतिक योगदान
 बचपन से ही अभिनय मे रूचि।
 अंग्रेजी , हिन्दी , बंगला , भोजपुरी
  सिबली कालेज, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘‘वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान |
कलकत्ता होमियोपैथिक मेडिकल कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अंग्रेजी, हिन्दी तथा बंगला नाटक में श्रेष्ठ अभिनय के लिए सम्मान से सम्मानित।
आकाशवाणी गोरखपुर , दूरदर्शन गोरखपुर , मऊ एवं सभी क्षेत्रीय टी.वी. चैनल पर समसामयिक चिकित्सीय विषयों पर संदेश एवं कार्यक्रम प्रसारित।
स्वास्थ्य जागरूकता का बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘ हेल्थप्लस ‘‘ का 101 एपिसोड रश्मि विजन चैनल पर पूर्ण ।
भाषा ज्ञान
 अंग्रेजी , हिन्दी , बंगला , भोजपुरी , लैटिन
आगे पढे